जानिये क्या है श्रम कार्ड? इसे बनाने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए और इसके क्या लाभ हैं।
हमारे इस आर्टिकल में आज हम ई श्रम कार्ड (e shram card yojana ) के बारे में बात करेंगे e shramik card portal, e shramik card ke fayde, e shram card image,e shram card kya hai in hindi, e shram card eligibility, e shram card link, e shram card download kaise kare, e shram card yojana, how to make e shram card.
✅ यह योजना श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के द्वारा जारी किया गया है तथा इसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है श्रम कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन आप घर बैठे भी कर सकते हैं आप अपने साथ अपने परिवार वालों का भी श्रम कार्ड बनवा सकते हैं अन्यथा आप स्वयं भी बना सकते हैं इसे बनवाने से आपको सरकारी योजना का लाभ मिलेगा इसके अतिरिक्त भविष्य में नई योजनाओं का लाभ भी मिलेगा।
E-shram card क्या है ?
हमारे भारत देश के अंदर जितने भी लोग असंगठित क्षेत्र में काम कर करते हैं सरकार द्वारा उनका एक डेटाबेस तैयार किया जा रहा है जैसा कि आपने one nation one card के बारे में सुना होगा इसी के तहत हमारे पूरे भारत देश में एक राशन कार्ड लागू किया गया। राशन कार्ड भी डेटाबेस का एक जरिया है इसी प्रकार श्रम कार्ड से सरकार एक आंकड़ा तैयार कर रही है जिससे कि देश के अंदर जितने भी लोग असंगठित क्षेत्र के अंदर काम कर रहे हैं उनकी सारी जानकारी भारत सरकार के पास मौजूद होगी।
हमारे भारत देश में 43.7 करोड़ वर्कर ऑर्गनाइजेशन सेक्टर में कार्य कर रहे हैं उनको सरकार के द्वारा दिए जाने वाले सारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
इसे भी पढ़ें – ssc gd admit card 2021 download
E श्रम कार्ड योजना डिटेल
योजना का नाम - इस योजना का नाम E shram card योजना रखा गया है।
Launch date - यह योजना 26 अगस्त 2021 को लॉन्च हुआ था।
Last date - यह योजना अभी वर्तमान में चल रही है अतः इसका अंतिम तिथि निर्धारित नहीं है
Website - इसका ऑफिशियल वेबसाइट https://eshram.gov.in/ है
Helpline number - 14434, 011-23389928
मंत्रालय - यह योजना श्रम और रोजगार मंत्रालय के द्वारा चलाया जा रहा है
योजना के पात्र - यह योजना असंगठित मजदूर को लिए है
10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने e shram portal में अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है।
E श्रम पोर्टल में आप स्वयं अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं अन्यथा csc सेंटर से भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
E श्रम कार्ड के फायदे
श्रम कार्ड बनवाने से आपको बहुत से फायदे मिलेंगे सरकार द्वारा जब भी कोई नई योजना लागू किया जाएगा तो असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूरों को पहले प्राथमिकता दी जाएगी। जब आप E श्रम कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करा लेंगे तो आपको बहुत सारी योजना का लाभ भविष्य में देखने को मिलेंगे, जैसे -
1. जब आप e श्रम कार्ड के लिए रजिस्टर करवा लेंगे तो आपको आधार कार्ड की तरह एक यूनिक आईडी मिलेगा।
2. e shram card portal में रजिस्ट्रेशन करने पर आपको प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ मिलेगा और सरकार के द्वारा एक साल का प्रीमियम भरा जायेगा।
3. भविष्य में जब भी सरकार वर्कर्स के लिए कोई नई योजना लाएगी तो उसका सीधा लाभ वर्कर्स को मिलेगा।
4. e shram card के लिए रजिस्ट्रेशन करने पर आपातकालीन दुर्घटना बीमा के रूप में 2 लाख रुपए की राशि आपके परिवार वालों को (nomini) को दी जाएगी।
5. असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों का रजिस्ट्रेशन e shram card portal में हो जाने के बाद सरकार द्वारा दिए जाने वाले सभी योजनाओं का सीधा लाभ मजदूरों को मिलेगा कोई भी मजदूर सरकारी योजना से वंचित नहीं रहेगा क्योंकि सभी मजदूरों का डाटा सरकारी डेटाबेस में पहले से मौजूद होगा।
E Shram Card Image
यह भी पढ़ें - कोविड वैक्सीनेशन सेटीफिकेट कैसे डाउनलोड करें ( How to Download Covid Vaccination Certificate )
E shram card बनवाने के लिए योग्यता ( E Shram Card Eligibility )
भारत सरकार जब भी कोई योजना निकालती है तो या तो पूरे देशवासियों के लिए होती है या तो किसी एक वर्ग के लिए, और उसके लिए एक निर्धारित योग्यता तय होती है और जो भी उस योग्यता के लायक होते हैं वही उस योजना का लाभ उठा सकते हैं e श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए निर्धारित योग्यताएं -
1. असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला
2. उम्र 16 से 59 साल
3. इनकम टैक्स न देता हो
4. आवेदन कर्ता EPFO और ESIC का सदस्य नहीं होना चाहिए।
E shram card रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
a) आधार कार्ड
b) बैंक पासबुक
c) OTP के लिए आधार कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर
d) नॉमिनी के लिए परिवार के किसी सदस्य का आधार कार्ड
E श्रम कार्ड से जुड़े कुछ सवाल
1.क्या हम खुद अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं?
उत्तर – हां, अगर आपको पूरी जानकारी है तो आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
2. अगर श्रम कार्ड में कोई गलती है तो कैसे सुधारें?
उत्तर – e shram के वेबसाईट पर जाकर अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करके गलती को सुधार सकते हैं।
आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद । अगर आपको आपके किसी सवाल का जवाब इस आर्टिकल में नहीं मिला तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे । धन्यवाद
-000-