कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें । पूरा जानकारी यहां से प्राप्त करें ।

कोविड वैक्सीनेशन सेटीफिकेट कैसे डाउनलोड करें  ( How to Download Covid Vaccination Certificate )

Hello दोस्तों आज हम अपने आर्टिकल में covid 19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के बारे में बात करेंगे । कोविड 19 जिसे हम कोरोना वायरस के नाम से जानते हैं आज पूरा विश्व इसके प्रभाव से जूझ रहा है । एक ऐसी बीमारी जिसने लाखों लोगों की जान ली है और यह अभी भी रुका नही है इसका प्रभाव पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है इसके फिर से फैलने की उम्मीद जताई जा रही है । ये corona एक ऐसी घटक बीमारी है जो थमने का नाम नहीं ले रही । इससे बचने का सबसे अच्छा उपाय है ' अपनी सुरक्षा ' । अर्थात कॉरोना गाइडलाइन के सभी नियमों का पालन करें ।

खुद सुरक्षित रहें और औरों को भी सुरक्षित रखें । क्योंकि अगर आप सुरक्षित रहेंगे तो दूसरों को भी सुरक्षित रख सकेंगे । और आपकी सुरक्षा का एक अहम हिस्सा है covid टीकाकरण ।

Covid टीकाकरण सभी देशवासियों के लिए बहुत ही जरुरी तथा अनिवार्य है । क्योंकि हमारी ये पीढ़ी एक ऐसे बीमारी से लड़ रही है जिसे बिना आके सहयोग के पूरी तरह से समाप्त नहीं किया जा सकता ।


इसका केवल एक ही उपाय है covid टीकाकरण ।अतः आप सभी जल्द से जल्द covid टीकाकरण कराए और हमारे देश को corona मुक्त बनाने के इस मिसन में अपना योगदान दीजिए।


हमारे देश ने 100 करोड़ टीकाकरण की उपलब्धि प्राप्त कर ली है। यह हम सभी देश वासियों के लिए बड़ी खुशी की बात है ।

जिन लोगों ने अपना टीकाकरण करवा लिया है वो अपना टीकाकरण सर्टिफिकेट गवर्नमेंट के ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं । अगर आपको ये नही पता की गवर्नमेंट के ऑफिशल वेबसाइट से अपना टीकाकरण सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।


इसे भी पढ़े : इतना जरूरी क्यों है श्रम कार्ड बनवाना और इसके क्या फायदे हैं ।


नीचे हमने कुछ स्टेप्स बताएं है जिसे फॉलो करके आप अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।


How to Download Covid Vaccination Certificate


स्टेप 1 : सबसे पहले आप गवर्नमेंट के वेबसाइट https://cowin.gov.in पर जाएं। इस वेबसाइट को ओपन करने पर इस प्रकार का दिखेगा ।

how can i download my covid vaccine certificate


स्टेप 2: वेबसाइट के ओपन होने के बाद ऊपर दिए गए तीन बिंदु (three dots ) को क्लिक करें ।

how can i download my covid vaccine certificate

स्टेप 3: अब आपके सामने एक छोटी सी लिस्ट आएगी जिसमे आपको वैक्सीनेशन सर्विसेज ( vaccination servises ) के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।

How to Download Covid Vaccination Certificate


स्टेप 4: वैक्सीनेशन सर्विसेज को क्लिक करने के बाद एक और लिस्ट आएगा जिसमे आपको डाउनलोड सर्टिफिकेट के ऑप्शन को क्लिक करना है ।

How to Download Covid Vaccination Certificate



स्टेप 5: अब आपके सामने एक और पेज खुलेगा जिसमे रजिस्टर या साइन इन के लिए लिखा होगा । वहां आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना है जिसे आपने वैक्सीनेशन के समय दिया था।

How to Download Covid Vaccination Certificate


स्टेप 6: अब आपका प्रोफाइल खुलेगा जिसमे आपके दोनो डोज के सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का ऑप्शन होगा । अब डाउनलोड बटन पर क्लिक करके अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डॉलर कर सकते हैं ।

अब आपका सर्टिफिकेट कुछ इस प्रकार का दिखाई देगा।

How to Download Covid Vaccination Certificate


हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद 🙏। अगर आपको कॉविड वैक्सीनेशन से जुड़ी और भी जानकारी चाहिए तो प्लीज कमेंट कीजिए हमें आपके सवालों के जवाब देने में बड़ी  खुशी होगी।